ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बेल, एक रात और बितानी होगी जेल में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल बेल, पर एक रात और बितानी होगी जेल में
ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल बेल, पर एक रात और बितानी होगी जेल में

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले मेंबॉम्बे  हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. आर्यन खान तकरीबन 26दिनों तक जेल में रहे. आज रात भी आर्यन को मुंबई के आर्थर रोड जेल में बितानी होगी.

आर्यन खान की जमानत को लेकर बाम्बे हाई कोर्ट में तीन दिनों तक बस चली. कोर्ट में आर्यन की तरफ से देश के चर्चित वकील मुकुल रोहतगी ने पैरवी की.तीन दिनों तक दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान और इनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी. विस्तृत आदेश कल आएगा. उम्मीद की जा रही है कि आर्यन खान शुक्रवार को जेल से बाहर आ जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को आर्यन खान को एक क्रूज से एनसीबी ने हिरासत में लिया था और 3अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था.

उनपर प्रतिबंधित ड्रग्स रखने और सेवन करने का आरोप है.आर्यन को एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी कर हिरासत में लिया था.बाद में इस मामले में विवादास्पद रूप ले लिया. इस क्रम में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी समीर वानखेड़े पर

कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके नजीते में उनको लेकर ही जांच शुरू हो गई है.आर्यन की जमानत को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में चली बस में एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अपना पक्ष रखा.

उल्लेखनीय है कि अगले महीने की दो तारीख को आर्यन के पिता शाहरुख खान का जन्मदिन है. इससे पहले आर्यन खान अपनी मां गौरी खान के जन्मदिन 8 अक्टूबर और गौरी व शाहरुख की शादी की 30 वीं सालगिरह पर जेल में थे. आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर युवा समाज दो भागों में बंटा नजर आया.