अमिताभ बच्चन की आवाज अब एलेक्सा पर भी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अमिताभ बच्चन की आवाज अब एलेक्सा पर भी
अमिताभ बच्चन की आवाज अब एलेक्सा पर भी

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भारत के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंनेअमेजन के वर्चुअल असिस्टेंट के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड करवाई है.अमिताभ बच्चन 200से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया और मध्य पूर्व में भी लोकप्रिय हैं. 78 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में शुमार किए जाते हैं.

अमिताभ बच्चन अपनी गहरी और दबंग आवाज के लिए जाने जाते हैं. इसका अर्थ है कि कोई भी भारतीय आंखें बंद कर इनकी आवाज पहचान सकता है. ऐसे में वह एलेक्सा की आवाज के लिए एकदम सही विकल्प थे.

एलेक्सा के भारत के प्रतिनिधि ने ऐलान किया कि ‘अमित जी‘ कहकर अब अमिताभ बच्चन की आवाज हिंदी या अंग्रेजी में सुनी जा सकेगी. भारत में एलेक्सा के प्रवक्ता पुनीश कुमार ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज पर काम करना पसंद है.

उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उनकी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने बताया,‘‘हमें दुनिया की पहली द्विभाषी हस्ती की आवाज बनने के लिए भाषण विज्ञान के लगभग हर तत्व पर काम करना पड़ा. इनमें वेकवर्ड, स्पीच रिकग्निशन, न्यूरल टेक्स्ट टू स्पीच आदि शामिल हैं.

amit

गुरुवार से भारतीय ऐंड्रॉयड यूजर्स अमिताभ बच्चन की आवाज अमेजन के शॉपिंग एप पर सुनने लगे हैं .अमिताभ बच्चन इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके शुभचिंतक अब उनसे एक नए माध्यम पर बात कर सकेंगे.

उनकी आवाज के अलावा, उपयोगकर्ता अमिताभ बच्चन की व्यक्तिगत चुनी गई सामग्री भी सुन सकेंगे, जिसमें उनकी जीवन कहानी और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता संग्रह भी शामिल है.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके शुभचिंतक अब उनसे एक नए माध्यम पर बात कर सकेंगे. बॉलीवुड स्टार ने एक बयान में कहा कि वह जानना चाहते हैं कि प्रशंसक उनके बारे में क्या सोचते हैं. इसपर प्रतिक्रिया में नई दिल्ली के एक व्यवसायी मोहन भार्गव ने कहा कि वह इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वह अपने एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि बच्चन मुझे गुड मॉर्निंग कहेंगे.‘‘