आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सिर्फ़ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि अपनी असल जिंदगी में भी बेहद खास और इंसानियत से भरी शख्सियत हैं. फिल्मों में लगातार सुपरहिट प्रदर्शन, अपनी प्रोडक्शन कंपनी, फैशन ब्रांड और आलीशान लाइफस्टाइल के बावजूद आलिया अपने साथ काम करने वाले लोगों को कभी नहीं भूलतीं. हाल ही में उन्होंने अपने ड्राइवर और एक घरेलू नौकर को घर खरीदने के लिए 50-50 लाख रुपये, यानी कुल 1 करोड़ रुपये की मदद दी.
इससे पहले भी आलिया ने 2019 में सुनील और अमोल नाम के दो मजदूरों की आर्थिक सहायता कर मिसाल पेश की थी. इस बार भी उनका यह कदम सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
‘जीक्यू इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये है। इस मामले में उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (345 करोड़ रुपये) और ननद करीना कपूर (485 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है. आलिया की कमाई कई स्रोतों से होती है — फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन कंपनी, रिलायंस के साथ बच्चों के कपड़ों के ब्रांड और रियल एस्टेट निवेश.
वह अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को पहले ही फ्लैट गिफ्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा, रणबीर कपूर के साथ मिलकर उन्होंने ‘कपूर मेंशन’ बनाने में लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
आलिया के इस कदम ने यह साबित कर दिया है कि सफलता पाने के बावजूद वे अपने सहयोगियों को परिवार की तरह मानती हैं. उनकी यह सोच उन्हें न केवल बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक बनाती है, बल्कि एक ऐसी स्टार के रूप में भी स्थापित करती है जो अपने दिल से दूसरों के लिए सोचती है.