बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी का धमाकेदार पहला लुक जारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-12-2025
Ahan Shetty's explosive first look from 'Border 2' is out.
Ahan Shetty's explosive first look from 'Border 2' is out.

 

मुंबई
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने मंगलवार को अभिनेता अहान शेट्टी का धमाकेदार फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया। इस फिल्म में अहान के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी नजर आएंगे।
पोस्टर में अहान शेट्टी एक भारतीय नौसेना अधिकारी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। चेहरे पर खून के निशान, हाथ में हथियार और दृढ़ नज़र,अहान का यह लुक बहादुरी, साहस और देशभक्ति की मजबूत झलक देता है।
 
इससे पहले मेकर्स सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के पोस्टर्स जारी कर चुके हैं। अब अहान का लुक सामने आने से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्टर को खूब सराहा जा रहा है। एक यूज़र ने लिखा, “पोस्टर में जितना दम दिखता है... फिल्म उतनी ही धमाकेदार होगी!”
 
कुछ दिन पहले अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने भावुक होकर लिखा, “बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म होना मेरे लिए उम्मीद से कहीं ज्यादा भारी पड़ा। यह फिल्म मेरे लिए एक चुनौती थी और इसने मुझे ऐसी यादें दीं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। हमारे सशस्त्र बलों के प्रति, उन अद्भुत कलाकारों के प्रति जिनके साथ मैंने काम किया, और पूरी टीम के प्रति मैं दिल से आभारी हूँ। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है,यह असली कहानियों, असली हिम्मत और देशभक्ति का भार लेकर चलती है। यह सफर हमेशा मेरे दिल में रहेगा। जय हिंद।”
 
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं।
 
यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी, और भारतीय सैनिकों की वीरता व अदम्य साहस को बड़े पर्दे पर फिर से जीवंत करने का वादा करती है। ‘बॉर्डर 2’ को टी-सीरीज़ और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है।