‘खान सर’ क्यों बोले पैसे ले लो पर वोट मत दो!

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 01-12-2021
यूट्यूबर ‘खान सर’ की बिहार पंचायत चुनाव में एंट्री
यूट्यूबर ‘खान सर’ की बिहार पंचायत चुनाव में एंट्री

 

सेराज अनवर /पटना

बिहार में पंचायत चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. गांव की सत्ता के लिए अनोखे प्रयोग किए जा रहे हैं.चूल्हा चक्की करने वाली ग्रामीण महिलाओं से लेकर देश-दुनिया में प्रसिद्ध यूट्यूबर तक चुनाव में कूद पड़े हैं. टिचिंग में अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर ‘खान सर’ भला क्यों चूकते. उनकी भी पंचायत चुनाव में एंट्री हो गई है.उन्होंने अपने मित्र के लिए हाजीपुर में वोट मांगते हुए ऐसी बात कह दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘खान सर’ वायरल वीडियो में मतदाताओं से कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘‘जब एक खस्सी 5000 रुपये में मिलता है तो इंसान सिर्फ 1000 रुपये में कैसे बिक जाएगा . आदमी इतना सस्ता थोड़े है? पैसा लेना, पर एक हजार नहीं 5हजार और वोट भी नहीं देना.’’

khan sir

किसके लिए वोट मांग रहे ‘ खान सर’ ?

जी हां,यूट्यूब के चर्चित चरित्र ‘खान सर’ अब बिहार में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. बिहार के हाजीपुर जिले के सहदेई बुजुर्ग के सलहा पंचायत में उन्हें लग्जरी कार में सवार होकर वोट मांगते देखा जा सकता है. हालांकि, खान सर वोट अपने लिए नहीं, अपने दोस्त के लिए मांग रहे हैं.

दरअसल, खान सर के दोस्त ‘विपिन सर’ सलहा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में अपने दोस्त को चुनाव में जीत दिलाने को ‘खान सर’ चुनावी प्रचार में कूद पड़े हैं.अपने खास दोस्त के लिए ‘खान सर’ खुद ‘विपिन सर’ के साथ एक कार में सवार होकर प्रचार कर रहे हैं.

उनके इस चुनाव प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो में खान सर एक खुली छत वाली कार में सवार होकर रोड शो करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह लोगों के साथ अपने अंदाज में हंसी-मजाक भी कर रहे हैं.

क्यों कही इंसान के बिक जाने की बात ?

खान सर ने वायरल वीडियो में कहा कि जब एक खस्सी 5000 रुपये में मिलता है तो इंसान सिर्फ 1000 रुपये में कैसे बिक जाएगा. आदमी इतना सस्ता थोड़े है? पैसा भी लेना है और एक हजार नहीं 5 हजार लेना है. वोट भी नहीं देना है.

वायरल वीडियो के आखिर में ‘खान सर’ लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि शिक्षित बनिए और अधिकार को समझिए.कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता .सब हमें संविधान के तहत मिलता है. कोई भीख नहीं देता है.

दरअसल, पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए कुछ प्रत्याशियों द्वारा मुर्गा-मीट चावल का इंतजाम किया जा रहा है.बिहार में दारू बंद है.अन्यथा छक कर शराब भी चुनाव में चलती है.कुछ उम्मीदवार पैसा भी बांट रहे हैं.पैसा देकर वोट खरीद रहे हैं.‘ खान सर’ ने इस व्यवस्था पर तंज कसने को यह बातें कहीं हैं.

लोग हैं उत्साहित

‘खान सर’ के दोस्त विपिन सर भी शिक्षक हैं. पटना में कोचिंग भी चलाते हैं.खान सर की तरह ही विपिन सर का भी ‘डंजी डंेजप’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हंै, जहां स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं.चुनाव प्रचार के दौरान सबसे पहले उनके दोस्त ‘ खान सर’ की तारीफ करते हुए कहते हैं कि देश-विदेश में देखे जाने वाले खान सर आज हम लोगों के बीच हैं.

इसके बाद खान सर लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आप लोग शिक्षित बनिए. अधिकार के लिए लड़िए.आप लोगों को अगर पटना में पढ़ना हो तो विपिन सर से संपर्क कीजिए.‘खान सर’ के इस रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आते हैं.

उनकी बातें सुनकर तालियां बजाते हैं.साथ ही लोग खान सर से गांव की समस्या का भी जिक्र करते है .खान सर कहते हैं स्वास्थ्य,शिक्षा की लड़ाई लड़िए आप लोग.हम हमेशा आएंगे यहां.किसी को पढ़ाई-लिखाई की जरुरत होगी तो हमसे पटना में मिलिएगा.‘  

sir

कौन हैं खान सर ?


‘खान सर’ वैसे तो देश और दुनिया में यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि उनके चैनल पर कोई भी वीडियो आते ही कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख लेते हैं. फिलहाल यूट्यूब पर खान सर के 13.3 मिलियन सब्सक्राबर्स हैं.

गौरतलब है कि ‘खान सर‘ यूट्यूब पर पढ़ाई-लिखाई और ज्ञान के जटिल विषयों को अपने अंदाज में बताते हैं,जिसको लाखों लोग पसंद करते हैं. इन दिनों ‘खान सर‘ का ‘नेतागिरी‘ वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मुखिया प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.बीते कुछ महीनों पहले खान सर एक और बात के लिए चर्चा में थे.

छरअसल, सोशल मीडिया पर खान सर के असली नाम और धर्म को लेकर विवाद बढ़ गया था.तब खान सर ने मीडिया में आकर अपनी बातें रखी थी.