‘खान सर’ ने ऐसा क्या कहा कि आ गए सुर्खियों में

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-05-2021
‘खान सर’ ने ऐसा क्या कह दिया कि आ गए सुर्खियों में
‘खान सर’ ने ऐसा क्या कह दिया कि आ गए सुर्खियों में

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

ठेठ ‘बिहारी’ अंदाज में जटिल से जटिल विषयों को बेहद सरल ढंग से मिनटों में समझाने वाले ‘खान सर’ विवादों में आ गए हैं. विवाद की एक वजह यह बताई गई है कि वह मुसलमान नहीं हैं. उनका वास्तविक नाम ‘अमित सिंह’ हैं. दूसरा, उनपर बारबार मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने का आरोप है. हालांकि, ‘खान सर’ अपने एक वीडियो में कहते सुनाई देते हैं,‘‘ उनके लिए जाति, मजहब कोई मायने नहीं रखता. वह टीचर हैं और देश ही उनका धर्म है.’’
 
बता दूं कि सोशल मीडिया के लिए ‘खान सर’ बेहद जाना-पहचाना चेहरा है. विभिन्न विषयों पर बनाए गए उनके वीडियो यूट्यूब पर लाखों की संख्या में देखे जाते हैं. सामयकि विषय हो या शिक्षा से जुड़े किसी विषय से संबंधित सवाल वह अपने ठेठ बिहारी अंदाज में चुटकियों में समझा देते हैं.
 
इस क्रम में उनके वीडियो में दिए गए कुछ उदाहरण अब विवाद का कारण बन गए हैं.बात इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया है कि ‘खान सर’ मुसलमान नहीं हैं. इनका असली नाम अमित सिंह है. उनका बायकॉट किया जाए. साझा की गई तस्वीरों में वह खास वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं.
 
अपने एक वीडियो में उन्होंने ‘अब्दुल’ और ‘सुरेश’ के हवाई जहाज उड़ाने को लेकर, जिस तरह से ‘उड़ाने’ की व्याख्या की है. उससे एक वर्ग खासा नाराज है.
 
इसी तरह एक अन्य वीडियो में दिखाया गया कि वह अपना लाइव कार्यक्रम दे रहे हैं. लाइव सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है. इस बीच एक मुस्लिम व्यक्ति कहता है कि आप मुसलमानों का अपमान क्यों करते हैं ? इस सवाल पर ‘खान सर’ भड़क उठते हैं. जवाब में कहते हैं-‘‘ओसामा, हाफिज सईद, अजमल कसाब नाम करने वाले हैं तो अपने नाम के आगे उनका नाम लगा लो. बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगा दी. पढ़ाई की जगह तबाह कर दिया. उसका विरोध नहीं करेंगे.’’
 
इसके अलावा सोशल मीडिया पर ‘खान सर’ का दो-तीन विवादास्पद वीडियो और ट्रेंडिंग में है. एक वीडियो में मुसलमान झंडे, बैनर के साथ फ्रांस का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के आगे दो बच्चे बैनर लिए खड़े हैं. उक्त तस्वीर को दिखाते हुए बच्चों की ओर से इशारा करते हुए ‘खान सर’ अपने खास अंदाज में कहते हैं-‘‘बाबू लोग पढ़ लो, नहीं तो अब्बा की तरह तुम भी पंचर लगाते या बकरा काटते किसी चैराहे पर दिखोगे’’. इसके साथ मुसलमानों के बच्चे पैदा करने को लेकर भी वह टिप्पणी करते हैं, जिसे ‘आपत्तिजनक’ की श्रेणी में रखा जा सकता है.
 
एक अन्य वीडियो में वह भारतीय सेना की प्रशंसा में कहते हैं-‘‘आतंकवादियों को माफ करना, उन्हें जन्नत देना अल्लाह का काम है. लेकिन आतंकवादियों को अल्लाह तक पहुंचा देना, यह हमारी इंडियन आर्मी कर रही है.
 
 
एक अन्य वीडियो में वह कहते दिखतेे हैं कि फौज में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा साथ होने के बावजूद कभी नामाज पढ़ने या पूजा करने को लेकर विवाद नहीं होता, पर देश में कुछ नेता इसके नाम पर माहौल खराब कर रहे हैं. ‘खान सर’ अपने दोनों बाजुओं की ओर से इशारा करते हुए कहते हैं,‘‘चाहे इसे काटो या इसे. नुकसान तो भारत माता का ही होगा.
 
हालांकि, अपने सभी विवादास्पद वीडियो में ‘खान सर’ ने सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. बावजूद इसके उनके कहने का अंदाज ‘ठेठ’ होने की वजह से उसे सुनकर कुछ लोगों का बुरा लगना वाजिब सा लगता है.