मोबाइल रोबाटिक में है करियर की अपार संभावनाएं

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
मोबाइल रोबाटिक में है करियर की अपार संभावनाएं
मोबाइल रोबाटिक में है करियर की अपार संभावनाएं

 

 
शाहनवाज आलम,नई दिल्ली
कोरोना महामारी आपदा के साथ अवसर भी लेकर आई है. इससे आपदा से निपटने के लिए कंपनियां नई तकनीक पर काम कर रही है. इसमें मोबाइल रोबोट की तकनीक तेजी से उभर कर सामने आई है. जिसका इस्‍तेमाल मरीजों के देखभाल, इलाज के दौरान जरूरी चीजों की आपूर्ति, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कराने समेत कई जगहों पर काम लिया जा रहा है.
 
हेल्‍थ केयर, पुलिस मॉनिटरिंग में इन दिनों हाइटेक मोबाइल रोबोट का इस्‍तेमाल बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहल करने के बाद देश की कई कंपनियों ने इस क्षेत्र में निवेश की घोषणा की है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र में आने वाले वक्‍त में करियर की नई संभावनाएं सामने आएगी। आइए जानते है: 
 
क्‍या है मोबाइल रोबोटिक्स?
 
यह एक ऑटोमैटिक मैकेनिकल डिवाइस है जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से वो काम करता है, जिसे आप असाइन करते हैं. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें सेंसर्स, कंट्रोल सिस्टम, मेनुपुलेटर्स, पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर सभी चीजें होती हैं. रोबोटिक्स में अगर पढ़ाई की बात करें तो यह मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का एक हिस्सा होता है.
 
इन इंजीनियरिंग के ब्रांच में रोबोट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, पावर सप्लाई, इंफोर्मेशन प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर पर काम होता है. अब छोटे और चलने-फिरने वाले रोबोट का प्रचलन बढ़ रहा है, इसलिए अब उसे मोबाइल रोबोटिक्‍स कहते है.
 
रोबोट के प्रचलन में हुआ है इजाफा
 
रोबोट का इस्‍तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है. औद्योगिक रोबोट, पर्सनल रोबोट, मेडिकल उपयोग के लिए रोबोट तथा ऑटोनोमस रोबोट श्रेणी में इस्‍तेमाल हो रहा है. इनमें सबसे बड़ी श्रेणी औद्योगिक रोबोट्स की होती है, जो साधारण प्रोग्राम योग्य रोबोट होते हैं, जिनका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रयोग किया जा रहा है. उद्योगों में रोबोट्स का उपयोग निर्माण प्रक्रिया को तेज करने के लिए किया जाता है. 
औद्योगिक रोबोट्स द्वारा वेल्डिंग, पेंटिंग तथा मशीनों में कलपुर्जे लगाने का काम किया जाता है.
 
रोबोट्स असेंबलिंग, कटिंग तथा ऑटोमोबाइल्स के विभिन्न पार्ट्स को लगाने का काम भी बड़ी कुशलता एवं दक्षता से करते हैं. एटॉमिक, थर्मल तथा न्यूक्लियर पावर स्टेशनों पर खतरनाक एवं जोखिम वाले तत्वों की साज-संभाल तथा मेंटेनेंस में भी इंसानों के बजाय रोबोट्स का प्रयोग बढ़ा है.
 
अब मिलिट्री ऑपरेशंस में भी रोबोट दिखाई देने लगे हैं. इन्हें न्यूक्लियर साइंस, सी-एक्सप्लोरेशन, इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स की ट्रांसमिशन सर्विस, बायोमेडिकल इक्विपमेंट की डिजाइनिंग आदि के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जिस तरह दिन-प्रतिदिन रोबोट्स की मांग बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए मोबाइल रोबोटिक्स एक शानदार एवं चमकदार करियर बनता जा रहा है. 
 
इस फील्ड में एंट्री कैसे होती है?
 
साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद रोबोटिक्स में मास्टर कर सकते हैं. रोबोटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की अच्छी नॉलेज या डिग्री जरूर होनी चाहिए। रोबोटिक एक तरह से लॉन्ग टर्म रिसर्च ओरिएंटेड कोर्स है.
 
इस क्षेत्र से जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांसड रोबोटिक्स सिस्टम. इस तरह के कोर्स कई इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफर कर रहे हैं.इसके अलावा, स्पेशलाइजेशन के लिए पोस्ट ग्रेजुएट लेवॅल कोर्स भी कर सकते हैं. रोबोटिक्‍स के लिए जरूरी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की बारीकियों को समझने में भारत सरकार की गैर लाभकारी संस्‍था इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेक्‍टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया भी मदद करती है.
 
सामान्यतः रोबोटिक्स के लिए बीटेक या बीई कंप्‍यूटर, आईटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल का कोर्स होता है. आईआईटी दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, खड़गपुर, गुवाहाटी तथा रुड़की सहित कई इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा रोबोटिक्स में कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं.
 
रोबोटिक्स के क्षेत्रः
 
 
रोबोटिक्स का कोर्स  छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्र में प्रशिक्षित कर शिक्षा प्रदान करता है
-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
-रोबोट मेनिपुलेटर्स
-माइको प्रोसेसर्स
-रोबोट मोशन प्लानिंग
-डिजिटल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स 
 
जॉब की संभावनाएं
 
इस क्षेत्र में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। भेल, बीएआरसी और सीएसआईआर फ्रेश ग्रेजुएट की नियुक्ति बतौर वैज्ञानिक करता है. आप चाहें तो पोस्टग्रेजुएशन स्तर पर स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं. माइक्रोचिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटेल जैसी कंपनी में बतौर रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्‍पेशलिस्‍ट के तौर पर नियुक्ति करती है.
 
इसके अलावा, इसरो और नासा में भी रोबोटिक्स के स्‍पेशलिस्‍ट की नियुक्तियां की जाती हैं. वैसे, इस फील्ड में इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर एंड सॉफ्टवेयर फील्ड से जुड़े लोगों की जरूरत अधिक होती है. निजी क्षेत्र में बेहतरीन पे-पैकेज की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
 
रोबोटिक्स एक उभरता हुआ क्षेत्र है। इसलिए यहां रोजगार के नए नए और बेहतरीन अवसर उपलब्‍ध है. रोबोटिक्स में करियर बनाने वाले या तो इंडस्ट्रीयल रोबोट्स के निर्माण या एप्लिकेशन स्पेसिफिक रोबोट के क्षेत्र जैसे कि बम निष्क्रिय करने के काम तथा अन्य सुरक्षा कार्यो में रोबोट के उपयोग से संबंधित कार्य कर सकता है. रोबोट से वैक्यू क्लीनिंग जैसे घरेलू काम भी किए जा सकते है। इस क्षेत्र में भी करियर निर्माण की अपार संभावना है.