खराब इंटरनेट को लेकर गोवा में बीएसएनएल कार्यालय पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-06-2021
खराब इंटरनेट को लेकर गोवा में बीएसएनएल कार्यालय पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
खराब इंटरनेट को लेकर गोवा में बीएसएनएल कार्यालय पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

 

आवाज द वाॅयस   वालपोई (गोवा)

खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के मुद्दों से तंग आकर उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका के कोडल, सतरेम और डेरोड के गांवों के छात्रों ने  वालपोई में बीएसएनएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया.देश भर के स्कूल कोविड हामारी को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प दे रहे हैं.
 
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि कनेक्टिविटी के मुद्दे  उनके लिए नए नहीं हैं. वे पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान भी इससे जूझते रहे. विरोध करने वाले छात्रों ने बताया कि वे अपनी समस्या के बारे में स्थानीय ग्राम पंचायत को पहले पत्र लिख चुके हैं. पंचायत ने उनका पत्र मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को भेजा है.
 
सतरे के एक छात्र सुंदर ने कहा, ‘‘हमने अपनी समस्याओं के बारे में पंचायत को लिखा था. हमारा पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया था. आज तक किसी ने हमारे पत्र का जवाब नहीं दिया. हम निष्क्रियता से थक चुके हैं.‘‘
छात्रों ने अब बीएसएनएल को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दो दिन की समय सीमा दी है, अन्यथा, वे फिर से  कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.