जामिया स्कूल से पास छात्रों को अब आगे पढ़ाई जारी रखने में नहीं होगी परेशनी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-12-2021
 जामिया स्कूल से पास छात्रों को अब आगे पढ़ाई जारी रखने में नहीं होगी परेशनी
जामिया स्कूल से पास छात्रों को अब आगे पढ़ाई जारी रखने में नहीं होगी परेशनी

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं पास करने वालों को अब आगे पढ़ाई जारी रखने या नौकरी में किसी तरह की परेशनी नहींआएगी. यहां के स्कूल से दसवीं और बारहवीं करने वालों को मान्यता मिलने के बाद यहां के छात्रों की यह समस्या दूर हो गई है.

इससे पहले जामिया के स्कूल से दसवीं और बारहवीं करने वालों को कई तरह की समस्याओं का समाना करना पड़ा था. कई बार इन्हें नौकरी में भी परेशनी आ चुकी है. मगर अब मुसीबत टल गई है.सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने जामिया से दस वीं 12 वीं करने वाले छात्रों को समकक्षता प्रमाणपत्र की स्वीकृति दे दी है.
 
बता दें कि जामिया को वैधानिक रूप से स्कूली शिक्षा कार्यक्रम, यानी दसवीं और बारहवीं कक्षा के संचालन करने का अधिकार प्राप्त हुआ.सीबीएसई द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि पारस्परिकता के आधार पर, जामिया से उत्तीर्ण छात्रों को  सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने की अनुमति है.
 
इस पर संतोष व्यक्त करते हुए जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय ने समकक्ष प्रमाणपत्र पर मंजूरी के लिए सीबीएसई से संपर्क किया था, क्योंकि 10वीं और 12वीं हमारे स्कूलों से पास करने वाले कुछ छात्रों ने कुछ स्कूलों और कॉलेजों द्वारा समकक्षता के आधार पर प्रवेश देने से इनकार करने की शिकायत की थी. 
 
कुलपति ने कहा, मुझे खुशी है कि अब से हमारे छात्रों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.