18 फरवरी से दिल्‍ली में शुरू होगी नर्सरी एडमिशन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-02-2021
18 फरवरी से दिल्‍ली में शुरू होगी नर्सरी एडमिशन
18 फरवरी से दिल्‍ली में शुरू होगी नर्सरी एडमिशन

 

शाहनवाज आलम / नई दिल्‍ली
राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के 1700 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रोसेस 18 फरवरी से शुरू होगी. दिल्‍ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एजुकेशन डायरेक्‍टरेट द्वारा लेटर जारी करने के बाद अब अगले सप्ताह से करीब डेढ़ लाख बच्चों की नर्सरी दाखिला रेस शुरू हो जाएगी. 17 फरवरी तक सभी निजी स्कूलों को निदेशालय की वेबसाइट में बच्चों के पाइंट प्रणाली को अपलोड करना होगा.
 
18 फरवरी से चार मार्च तक पैरेंट्स को प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए फॉर्म मिलने लगेगा। पैरेंट्स को स्कूलों में एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन फीस 25 रुपये देना होगा। स्कूलों के प्रोस्पेक्टस को लेना ऑप्‍शनल होगा.
 
बता दें कि आमतौर पर नवबंर माह में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी, जिससे पैरेंट्स में काफी असमंजस की स्थिति थी.
 
 
यह है एडमिशन शेड्यूल

17 फरवरी- वेबसाइट पर दाखिला प्रक्रिया का फॉर्म, क्राइटीरिया आदि अपलोड किया जाएगा

18 फरवरी- दाखिला फॉर्म की उपलब्धता

4 मार्च- स्कूलों में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख

9 मार्च- जिन बच्चों ने ओपन सीट के लिए आवेदन किया है स्कूल उनके नाम अपलोड करेंगे

15 मार्च- जिन बच्चों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है प्वाइंट सिस्टम के हिसाब से उनके अंक अपलोड किए जाएंगे

20 मार्च- जो बच्चे दाखिले के लिए सेलेक्ट होंगे उनकी पहली सूची जारी होगी, इसमें वेटिंग लिस्ट में शामिल बच्चों के नाम भी होंगे और प्वाइंट सिस्टम के हिसाब से उनके अंक भी होंगे

22-23 मार्च- बच्चों को दिए गए मार्क्स को लेकर अगर उनके अभिभावकों के कोई सवाल होंगे तो इन दो तारीखों में लिखित, ईमेल या मौखिक रूप से स्कूलों से पूछा जा सकता है

25 मार्च- चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी होगी, यहां भी वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी शामिल होंगे

26 मार्च- बच्चों को दिए गए मार्क्स को लेकर अगर उनके अभिभावकों के कोई सवाल होंगे तो लिखित/ईमेल/मौखिक रूप से स्कूलों से पूछा जा सकता है

27 मार्च- अगर स्कूलों में सीट बचे हैं तो इस दिन उनके लिए चयनित बच्चों की सूची जारी होगी

31 मार्च- दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा

 
नर्सरी - 31 मार्च 2021 तक बच्चे की उम्र तीन या तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम होनी चाहिए।

केजी - 31 मार्च 2020 तक बच्चे की उम्र चार या चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम होनी चाहिए।

कक्षा 1 - 31 मार्च 2020 तक बच्चे की उम्र पांच या पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम होनी चाहिए।
 
यह डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

  1. -पैरेंट्स के नाम जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड

  2. -पैरेंट्स का स्‍थानीय डोमेसाइल

  3. -पैरेंट्स का वोटर आईडी या आधार कार्ड

  4. -पैरेंट्स के नाम का बिजली-पानी-टेलीफोन का बिल या पासपोर्ट