नीट 2022: यशफीन शहारन बनीं लखनऊ की टॉपर, डॉक्टरी से करना चाहतीं हैं गरीबों की खिदमत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-09-2022
नीट 2022: यशफीन शहारन बनीं लखनऊ की टॉपर, डॉक्टरी से करना चाहतीं हैं गरीबों की खिदमत
नीट 2022: यशफीन शहारन बनीं लखनऊ की टॉपर, डॉक्टरी से करना चाहतीं हैं गरीबों की खिदमत

 

फैजान खान / लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की छात्रा यशफीन शहारन ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट-2022 में अखिल भारतीय स्तर पर 115 रैंक अर्जित कर 'लखनऊ टॉपर' होने का गौरव अर्जित किया है, जबकि सीएमएस गोमती नगर कैम्पस की छात्रा नंदिनी सपरा ने ऑल इण्डिया 706 रैंक अर्जित कर लखनऊ में द्वितीय स्थान हासिल किया है.

यशफीन शहारन डॉक्टर बनकर उन लोगों की खिदमत करना चाहतीं हैं, जो पैसों की वजह से ठीक से इलाज नहीं करा पाते हैं. उनका मानना है कि अगर खुदा ने आपको किसी चीज से नवाजा है तो उसे दूसरों तक पहुंचाओ. मैं इसी फार्मूले पर काम करना चाहती हूं.

सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि नीट 2022 में इस वर्ष सीएमएस के सर्वाधिक 64 मेधावी छात्रों ने सफलता अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है. सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नीट-2022 में चयनित सभी सीएमएस छात्रों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ये छात्र आगे चलकर विश्व मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभायेंगे.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/166272405424_NEET_2022_Yashfeen_Shahran_became_the_topper_of_Lucknow,_wants_to_do_medicine_for_the_poor_2.jpg

यशफीन शहारन शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं और इन्होंने इंटर में भी शानदार प्रदर्शन किया था. अपनी सफलता के बारे में बताते हुए यशफीन शहारन ने कहा कि इस सफलता का श्रेय सीएमएस के शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने बॉयलॉजी व केमिस्ट्री में मेरी रुचि को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया.

 उन्होंने कहा कि इसमें मेरे परिवार वालों को पूरा सपोर्ट रहा. अगर घर से सपोर्ट नहीं मिलता, तो ये कामयाबी नहीं मिलती. मैं  आगे चलकर एक अच्छी डॉक्टर के अलावा एक सोशलिस्ट भी बनना चाहती हूं, जिससे गरीब लोगों का बेहतर इलाज कर सकूं.

उन्होंने कहा कि  छात्र अपने लक्ष्य को लेकर सदैव स्पष्ट रहें व खुद की किसी और से तुलना न करें. आप खुद मेहनत करें तो कामयाबी खुद ही चलकर आपके पास आएगी. बस जिंदगी में किसी के साथ बुरा न करें तो रब भी तुम्हारे साथ बुरा नहीं करेगा.

इन्होंने ने भी हासिल की कामयाबी

हरिओम शर्मा ने बताया कि  इस वर्ष सैयद मोहम्मद शाह अब्बास, इंसा खान, अरीब जिया खान, जोया खान, अरीशा, दानिया खान, आवेश खलील, जोया नौशाद, युसरा फातिमा आदि ने भी नीट-2022 में कामयाबी हासिल की है.