राजस्थान में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, गहलोत सरकार पर लगे दमन के आरोप

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-03-2021
एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज,
एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज,

 

नई दिल्ली. राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है. एबीवीपी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए हमला बोला है. एबीवीपी ने कहा है कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार छात्रों से डरती है, इसलिए वह लाठीचार्ज कराती है.

दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में 21सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.

आरोप है कि इस दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस पर कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप है.

एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “गहलोत सरकार छात्रों से डरती है, इसलिए पुलिस से लाठीचार्ज करवाती है. मत भूलो गहलोत जी यह युवा तरुणाई है, संघर्षों में तपकर हमने हर एक सफलता पाई है.”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि राजस्थान सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की मांगों को पूरा कर शिक्षा में सुधार करने के स्थान पर उनका दमन करने पर तुली हुई है. यह तानाशाही रवैया बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.