कर्नाटक पीयूसीः राज मिस्त्री का बेटा मतीन जमादार बना टॉपर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-07-2021
गुदड़ी का लाल: गरीब मजदूर का बेटा बना नंबर वन
गुदड़ी का लाल: गरीब मजदूर का बेटा बना नंबर वन

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

कर्नाटक के गुलबर्गा के एक गांव के मतीन जमादार ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया. मतीन ने प्रदेश के प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी 2इंटरमीडिएट) की परीक्षा में 600में से 600अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है.

मतीन जमादार की सफलता ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि राज्य और समाज को भी गौरवान्वित किया है.

इससे पहले साल 2018की एसएसएलसी परीक्षा में मतिन ने 625में से 619अंक हासिल किए थे.

मतीन के पिता राजमिस्त्री

मतीन जमादार के पिता नबी सैब जमादार राजमिस्त्री हैं. मतीन ने कर्नाटक राज्य में सफलता का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है.

वे अपने गांव की झुग्गी बस्ती में रहते हैं. उनके बेटे की इस सफलता ने उन्हें चार चांद दिए हैं.

उनकी सफलता की कई नामी हस्तियों ने सराहना की है. उन्हें बधाई देने वालों में कर्नाटक सरकार के अधिकारी भी शामिल थे.

मुख्य सचिव राजस्व, कर्नाटक सरकार, मोहम्मद मोहसिन ने ट्वीट कर मतीन को बधाई दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि गुलबर्गा के ‘एक राजमिस्त्री के गर्वित बेटे’ ने उनके नंबरों के लिए एक रिकॉर्ड बनाया था. बधाई हो. इतना ही नहीं, कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के प्रमुख ने भी मतीन को उनकी जीत पर बधाई दी है.

निदेशालय ने ट्विटर पर लिखा, “हमें पीयूसी परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए मतीन जमादार पर गर्व है. हमारा विभाग ऐसे आदर्श छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है.”