कर्नाटक हिजाब विवादः छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया इनकार तो कॉलेज ने कर दी छुट्टी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-02-2022
कर्नाटक हिजाब विवादः छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया इनकार तो कॉलेज ने कर दी छुट्टी
कर्नाटक हिजाब विवादः छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया इनकार तो कॉलेज ने कर दी छुट्टी

 

आवाज द वाॅयस /बेंगलुरु

हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक राज्य के कई हिस्सों में तनाव बढ़ गया है. ऐसे में हुबली के एसजेएमवी महिला कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ गया और प्रबंधन ने कॉलेज को बंद करने का फैसला किया. राज्य के उच्च न्यायालय ने स्कूलों और कॉलेजों में ड्रेस कोड का पालन करते हुए अंतरिम आदेश जारी किया है, लेकिन कई जगहों पर छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंचीं. लड़कियां हिजाब नहीं हटाने पर अड़ी हैं. उनका कहना है कि वह हर हाल में हिजाब पहनेंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजाब और बुर्का पहने मुस्लिम छात्र भी हुबली के एसजेएसवी महिला कॉलेज में पहुंचीं, जब कॉलेज प्रशासन ने उन्हें हाई कोर्ट के आदेश की जानकारी दी. उसके बाद भी लड़कियों ने हिजाब उतारने से साफ इनकार कर दिया.

प्रशासन ने काफी देर तक छात्राओं को समझाने का प्रयास किया और जब पाया गया कि छात्राएं मानने को तैयार नहीं हैं तो कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश नियमानुसार होगा. वहीं छात्राओं का कहना है कि हम बुर्का हटा सकते हैं, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे. छात्रों की जिद के चलते कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया.

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लिंगराज इंगारी ने कहा कि सभी छात्राओं को स्कूल और कॉलेजों में ड्रेस कोड का पालन करना होगा, जिसके लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया है और इसका पूरी तरह से पालन करना है. इस बीच, कर्नाटक हाई कोर्ट में हिजाब विवाद पर फिर से सुनवाई होनी तय है. इस मामले में मंगलवार को छात्रों के वकील ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा है.