जामिया छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन में जीते दो कांस्य पदक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 31-12-2021
जामिया छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन में जीते दो कांस्य पदक
जामिया छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन में जीते दो कांस्य पदक

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के हिंदी विभाग  में  पीएचडी के छात्र मुन्ना खालिद ने चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल किये हैं. ओडिशा के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन 24से 26दिसंबर, 2021के बीच भुवनेश्वर में हुआ था l

खालिद ने एकल स्पर्धा में एक कांस्य पदक और सुरेश काडकी के साथ युगल स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया.

वह किसी भी राष्ट्रीय स्तर की पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दिल्ली राज्य के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मौके पर खालिद ने कहा, " मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरालंपिक में भारत के लिए पदक जीतने का है."

जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि के लिए खालिद को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की.

पीएचडी से पहले खालिद ने जामिया से बीए (ऑनर्स) हिंदी, मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) और एमए (हिंदी) कार्यक्रम भी किए हैं.