जामियाः कम्प्यूटेशनल और गणितीय विज्ञान में ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-10-2021
जामियाः  ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स
जामियाः ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए कम्प्यूटेशनल और गणितीय विज्ञान में दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स शुरू किया.जामिया की कुलपति तथा उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि प्रो नजमा अख्तर ने पाठ्यक्रम के विषय ‘कम्प्यूटेशनल एवं गणितीय विज्ञान’ के महत्व पर प्रकाश डाला.
 
 उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में गणित एवं कंप्यूटर विज्ञान के महत्व और दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर भी जोर दिया.  प्रो. अनीसुर रहमान, निदेशक एचआरडीसी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने प्रो. नजमा अख्तर, कुलपति, प्रो. अयूब खान, अध्यक्ष, गणित विभाग का गर्मजोशी से स्वागत किया. सत्र के दौरान कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एस एम के कादरी, गणित एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग के संकाय सदस्य तथा जामिया के अन्य विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित थे. 
 
इस पाठ्यक्रम की संक्षिप्त पाठ्यक्रम संरचना डॉ. मनसफ आलम, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, जामिया द्वारा दी गई थी. सत्र का समापन डॉ. याह्या अब्बासी, एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.