जामिया मिलिया इस्लामिया इस सत्र से एनसीसी पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-06-2022
जामिया मिलिया इस्लामिया इस सत्र से एनसीसी पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी में
जामिया मिलिया इस्लामिया इस सत्र से एनसीसी पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी में

 

 
आवाज द वॉयस नई दिल्ली
 
यूजीसी के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया में अगले सत्र से स्नातक स्तर पर एनसीसी का पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रयास तेज हो गया है. इस क्रम एनसीसी को सीबीसीएस पाठ्यक्रम के रूप में लागू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई.

इस चर्चा में दिल्ली निदेशालय एनसीसी के ग्रुप कमांडर और 3 दिल्ली बटालियन और 4 दिल्ली गर्ल्स बीएन के कमांडिंग ऑफिसर, जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर, सामाजिक विज्ञान की डीन, एनसीसी समन्वयक और जामिया मिलिया इस्लामिया के एएनओ शामिल हुए.
jamia
इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में आगामी सत्र में स्नातक स्तर पर एनसीसी को सीबीसीएस वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में लागू करने पर जोर दिया. प्रो. अख्तर ने कहा कि बदलते समय में एनसीसी को और अधिक प्रासंगिक बनाने की जरूरत है.
 
बता दें कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 2021 में रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एनसीसी की व्यापक समीक्षा के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति प्रो अख्तर भी सदस्य हैं.विश्वविद्यालय आगामी सत्र (2022-23) से स्नातक स्तर पर एनसीसी को सीबीसीएस पाठ्यक्रम के रूप में शुरू करने की प्रक्रिया में है.