छात्रवृत्ति, चिकित्सा सहायता, राशन, पेंशन के लिए जमात-ए-इस्लामी हिंद का जकात सेंटर गठित

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-03-2022
छात्रवृत्ति, चिकित्सा सहायता, राशन, पेंशन के लिए जमात-ए-इस्लामी हिंद का जकात सेंटर गठित
छात्रवृत्ति, चिकित्सा सहायता, राशन, पेंशन के लिए जमात-ए-इस्लामी हिंद का जकात सेंटर गठित

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बड़ी पहल की है. निर्धनों के कल्याण के लिए पेंशन, राशन, छात्रवृत्ति, भोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान करने को जकात सेंटर इंडिया का गठन किया है. सेंटर का उदघाटन जमात-ए-इस्लामी हिंद के मुख्यालय में एक समारोह में लांच किया गया. जमात-ए-इस्लामी इंडिया के अमीर सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने सेंटर के बारे मंे तफसील से बताया.
 
इस मौके पर अमीर जमात ने अपने संबोधन में कहा कि मुस्लिम उम्माह को जकात के संग्रह और वितरण की सामूहिक व्यवस्था के बारे में संवेदनशीलता और जागरूकता की जरूरत है. इबादत के साथ यह आत्मशुद्धि का साधन भी है.
 
इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक जकात की पूरी व्यवस्था की पूरी जानकारी सेंटर की वेबसाइट पर उपलब्ध है.जमात-ए-इस्लामी इंडिया के डिप्टी अमीर और जकात सेंटर इंडिया के चेयरमैन एस. अमीन अल-हसन ने मीडिया से बात करते हुए जकात सेंटर इंडिया के उद्देश्यों को बयान किया.
 
कहा कि इसकी पूरी व्यवस्था पारदर्शिता पर आधारित है. यह वेबसाइट ऑनलाइन भुगतान गेटवे प्रक्रिया के साथ एकीकृत है. इसमें आसान भुगतान के लिए क्यूआर कोड सिस्टम भी है.
 
इस अवसर पर उक्त केंद्र के ट्रस्टी डॉ. मोहि-उद-दीन गाजी ने इस्लाम में जकात व्यवस्था की अवधारणा पर प्रकाश डाला. जकात किस पर अनिवार्य है और कौन इसे प्राप्त करने के योग्य है, जकात कैलकुलेटर, योजनाएं, बैंक विवरण आदि के बारे में जानकारी दी.
 
वेबसाइट पर ‘जकात सेंटर इंडिया‘ के विजन को पेश करते हुए कहा गया है कि इसका उद्देश्य भारत के सुदूर इलाकों में रहने वाले सबसे गरीब मुस्लिम परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाना है. वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि इसका मिशन गरीबी मुक्त और आत्मनिर्भर उम्माह के लिए सामूहिक प्रयास करना है.
 
इसमें बताया गया है कि इसके जरिए गरीबों के कल्याण के लिए पेंशन, राशन, छात्रवृत्ति, भोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी.