कुन्नूर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार सीडीएस बिपिन रावत और दूसरे जवान एएमयू और जामिया में याद किए गए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कुन्नूर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार सीडीएस बिपिन रावत और दूसरे जवान एएमयू और जामिया में याद किए गए
कुन्नूर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार सीडीएस बिपिन रावत और दूसरे जवान एएमयू और जामिया में याद किए गए

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

आंध्र प्रदेश के कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पति मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन से दो दिन बाद भी देश में शोक की लहर है. इसमें देश के दो बड़े शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया भी पीछे नहीं हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देश के पहले सीडीएस और उनकी पत्नी और 11अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में शहीद होने पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया.

प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि जनरल रावत अनुकरणीय वीरता के साथ ही रणनीतिक योजना और इस के क्रियान्वयन में अजय अंतर्दृष्टि के प्रतीक थे. सशस्त्र बलों के लिए उनकी लंबी समर्पित और निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ बिरादरी भारत के इस वीर सपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के शोक में देश के साथ है. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

उधर, जामिया ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के कर्मचारियों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा.

इस शोक सभा में जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर, कुलसचिव डॉ नाजिम हुसैन अल जाफरी, विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ शामिल हुए.

इस अवसर पर प्रो. अख्तर ने कहा, ‘‘मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षा अधिकारियों के दुर्घटना में दुखद निधन से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों और उनके संबंधियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.‘‘ इस मौके पर यूनिवर्सिटी के अन्य लोगों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.