AMU: 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम शुरू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-06-2021
AMU: 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम शुरू
AMU: 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम शुरू

 

आवाज द वाॅयस / अलीगढ़ 
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 1 जून से 25 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति के साथ काम-काज शुरू कर दिया है. शनिवार और रविवार विश्वविद्यालय के तमाम कार्यालय बंद रहेंग. जो कर्मचारी कार्यालय के समय ड्यूटी पर नहीं आ सकते , उन्हें अपने घरों से काम करने को कहा गया है. 
 
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर विश्वविद्यालय के 50 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को  निगल चुकी है. इसके कारण विश्वविद्यालय परिसर में निराशा और भय का वातावरण है. कर्मचारियों का कहना है कि ‘‘शो मस्ट गो आॅन.‘‘ इसलिए ऑनलाइन गतिविधियों से विश्वविद्यालय के कार्यालयों में हो रहा था.
 
विवि की ओर से जारी नोटिस में सभी विभागों के प्रमुखों एवं परीक्षा संबंधी काम के लिए कर्मचारियांे को ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा आॅनलाइन कक्षाएं जारी रखने को कहा गया है.
 
नोटिस के अनुसार, आवश्यक सेवाएं जैसे- चिकित्सा, स्वच्छता, पानी और बिजली, आवासीय, केंद्रीय ऑटोमोबाइल कार्यशाला, टेलीफोन विभाग, प्रॉक्टर कार्यालय, भूमि और उद्यान विभाग, कंप्यूटर केंद्र के विभागाध्यक्षों को विशेष तौर से काम शुरू करने की हिदायत दी गई है. 
 
इसके साथ काम पर आने वाले कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की ओर से नियमित हाथ धोने, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं. एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद (आईपीएस) ने कर्मचारियांे से कहा कि लिफ्ट, सीढ़ियां और आंगन, पार्किंग आदि में भीड़ न करें. बैठकें ऑनलाइन ली जाएं.
 
उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण क्षेत्र में रहने वालों को ड्यूटी से छूट दी गई है. 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी अपने घरों से काम करेंगे.