एएमयू का जलवाः पहली बार शंघाई रैंकिंग 2020 में बनाई जगह, मिला चौथा स्थान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-04-2021
एएमयू का जलवाः
एएमयू का जलवाः

 

रेशमा  /  अलीगढ़
 
कोरोना काल में भी एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) ने इतिहास रचा है. पहली बार एएमयू यूनिवर्सिटी की एकेडमिक रैंकिंग, शंघाई रैंकिंग 2020 में शामिल हुआ है. इस रैकिंग में दुनियाभर की दूसरी यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. पहली बार में ही एएमयू को चौथा स्थान मिला है. 
 
हालांकि इस रैंकिंग में देश के दूसरे संस्थान भी हैं. लेकिन भारत से सबसे टॉप पर एएमयू है. इस कामयाबी से जहां एएमयू के छात्रों में खुशी की लहर है, वहीं टीचर और वाइस चांसलर भी खासे खुश हैं. वाइस चांसलर ने सभी के नाम एक मैसेज भी जारी किया है.  
 
शंघाई रैंकिंग में जेएनयू भी है शामिल 

एएमयू की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि एएमयू इंडियन यूनिवर्सिटी के बीच सभी यूनिवर्सिटी की 801-900 रैंकिंग के ब्रैकेट में है. जबकि भारतीय शिक्षण संस्थानों में इसका स्थान आठवां है. एएमयू से पहले रैकिंग में जिन संस्थानों को स्थान मिला है उनमें कोलकाता यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू शामिल है.
 
वहीं संस्थान की बात करें] तो भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली को शामिल किया गया है. एएमयू रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सालिम बेग का कहना है कि शंघाई रैंकिग 2020 ने देश की कई शीर्ष यूनिवर्सिटी की तुलना में एएमयू को बेहतर स्थान दिया है. यह एएमयू बिरादरी के लिए फक्र की बात है.
 
वाइस चांसलर ने दिया यह मैसेज 

एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और टीचरों को मुबारकबाद दी है. उनका कहना है कि एएमयू बिरादरी पिछले साल फैली कोरोना महामारी के चलते आई मुश्किलों को पीछे धकेलते हुए यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने के लिए मुबारकबाद की हकदार है. यूनिवर्सिटी को आज इस मुकाम पर देखते हुए खासी खुशी हो रही है.