एएमयूः उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन
ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन

 

अलीगढ़. प्रधानमंत्री देखभाल (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति में राहत) कोष के तहत स्थापित एक और उच्च गुणवत्ता वाले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में किया गया.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्लांट से लोगों को और राहत मिलेगी. कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जैदी प्रखंड में 200 से अधिक रोगियों के लिए प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन उत्पन्न करने की क्षमता वाले एक संयंत्र का उद्घाटन किया.

ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि यह जेएनएमसी में लॉन्च होने वाला दूसरा उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र है.

रेस्पिरेटरी यूनिट आईसीयू, पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयू, मेडिसिन वार्ड, पल्मोनोलॉजी वार्ड, कोरोनरी केयर यूनिट और सीसीयू को ऑक्सीजन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में जेएनएमसी में पीएमसीएआरएस फंड के तहत एक और उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र प्राप्त होने की उम्मीद है.

एक सप्ताह में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि इस तरह का पहला ऑक्सीजन प्लांट, जिसका उद्घाटन जून में हुआ था, जर्मनी से एएमयू चांसलर डॉ. सैयदना मुफजल सैफुद्दीन और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के उदार दान से आयात किया गया था. डॉ. ओबैद ए. सिद्दीकी (नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन गैस प्लांट) ने कहा कि यह संयंत्र तरल ऑक्सीजन पर हमारी निर्भरता को कम करेगा और हमें ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि इन ऑक्सीजन प्लांट के खुलने से जेएनएमसी अब एक बार में लगभग 2000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम है. तीसरा, ऐसा संयंत्र ऑक्सीजन उत्पादन को और बढ़ाएगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन), प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी (प्रिंसिपल, जेएनएमसी), प्रो. हारिस मंजूर (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट), प्रो. एम.एम. सुफियान बेग (प्रिंसिपल, जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी) ए प्रो मुहम्मद रेहान (एमआईसी, विद्युत विभाग) और सभी उप चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित थे.