मध्य प्रदेश-मणिपुर के बच्चों का दिल धड़काने जा रही है एएमयू के 5 डॉक्टरों की टीम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-03-2021
मध्य प्रदेश-मणिपुर के बच्चों का दिल धड़काने जा रही है एएमयू के 5 डॉक्टरों की टीम
मध्य प्रदेश-मणिपुर के बच्चों का दिल धड़काने जा रही है एएमयू के 5 डॉक्टरों की टीम

 

रेशमा /अलीगढ़
 देश में आजकल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज का कॉर्डियक थैरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट खासा चर्चाओं में है. चर्चा की वजह है 5 डॉक्टरों की टीम. यह खास टीम 20 दिन के बच्चे से लेकर 18 साल तक के बच्चे के दिल को धड़का रही है. एएमयू की इस स्पेशल टीम को अब दूसरे राज्यों में भी बुलाया जा रहा है.
 
मौजूदा वक्त में यह टीम मध्य प्रदेश और मणिपुर में बच्चों का दिल धड़काने के साथ ही वहां डॉक्टरों को भी इस खास ऑपरेशन की ट्रेनिंग दे रही है. 
 
इस बीमारी की स्पेशलिस्ट है यह टीम 
 
जेएन मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियक थैरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. आज़म हसीन बताते हैं कि बच्चों के दिल में छेद, खून की नसें सिकुड़ना, नसों में रुकावट आना आदि बीमारियों का इलाज हमारी टीम करती है. इसके लिए हमारी टीम एक महीने में 40 तक ऑपरेशन कर रही है. यह ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किए जा रहे हैं.
 
इसके तहत यूपी के नोएडा, लखनऊ, बनारस और अलीगढ़ में यूनिट खोली गईं थी. लेकिन अभी तक अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में ही ऑपरेशन हो रहे हैं.
 
रीवा और इम्फाल में हो रहे हैं बच्चों के ऑपरेशन 
 
डॉ. आज़म बताते हैं कि अब इस तरह के ऑपरेशन के लिए मध्य प्रदेश के रीवा और मणिपुर के इम्फाल में भी तैयारी चल रही है. एएमयू के पांच डॉक्टरों की टीम जिसमे मुझ समेत डॉ. साबिर अली, डॉ. शाद अबकरी, डॉ. मयंक यादव और डॉ. एसपी सिंह हैं दोनों राज्यों में जा रहे हैं. यहां हम बच्चों का ऑपरेशन करने के साथ ही वहां के डॉक्टरों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. अभी ऑपरेशन करने और ट्रेनिंग देने का काम चल रहा है. 
 
2.5 किलो के बच्चे का ऑपरेशन कर रही है एएमयू की टीम 
 
टीम के ही सदस्य डॉ. एसपी सिंह बताते हैं कि आमतौर पर दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चे का ऑपरेशन कोई भी अस्पताल तब करता है जब बच्चा कम से कम 10 किलो का हो. लेकिन हमारी टीम ने एक ऐसे बच्चे का भी ऑपरेशन किया है जो सिर्फ 2.5 किलो का था. इतना ही नहीं हम लोग 20 दिन के बच्चे का ऑपरेशन भी कर चुके हैं. और खास बात यह कि हम लोग सिर्फ बच्चों का ही नहीं बड़ों के भी दिल के ऑपरेशन कर रहे हैं.