एएमयू कुनबे पर टूटा गमों का पहाड़, आठ कोरोना दिनों में 12 टीचर्स का निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-04-2021
एएमयू कोरोना के कारण आठ दिनों में खोए 12 टीचर्स
एएमयू कोरोना के कारण आठ दिनों में खोए 12 टीचर्स

 

रेशमा / अलीगढ़

वैसे तो कोरोना महामारी सबसे के लिए बुरा वक्त लेकर आई है. देश भर में किसी ने अपने एक को खोया है, तो किसी परिवार ने अपने दो और तीन सदस्यों को. कहीं-कहीं तो 3 से 4 लोगों का पूरा परिवार ही कोरोना का शिकार हो गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को भी इस महामारी में बड़ा झटका लगा है. सिर्फ 8 दिन में ही एएमयू के 12 टीचर कोरोना का शिकार हो गए. इसमें कुछ पूर्व टीचर भी शामिल हैं.

वैसे तो अप्रैल का यह महीना ही एक-दो दिन छोड़कर एएमयू के लिए रोजाना एक ऐसी खबर लाया, जिसमें किसी अपने के चले जाने का पैगाम था. लेकिन देखते ही देखते तीन से चार दिन में एएमयू से जुड़े कई लोग इस दुनिया को अलविदा कह गए.

26 अप्रैल का दिन भी एएमयू के लिए कम बुरी खबर लेकर नहीं आया. इस एक दिन में ही एएमयू के तीन टीचर कोरोना के चलते इस दुनिया को छोड़ गए. इसी तरह से 22 अप्रैल को भी सिर्फ एक दिन में ही तीन बेहतरीन टीचर अलविदा कह गए।

26 अप्रैल को ही एएमयू के सेंटर फार वीमेंस स्टडीज में सहायक प्रोफेसर डाक्टर अजीज फैसल का निधन हो गया. डॉ. फैसल अलीगढ़ हिस्टोरियन सोसाइटी, भारतीय इतिहास कांग्रेस और अखिल भारतीय महिला संघ सहित कई अकादमिक निकायों के सदस्य रहे.

एएमयू के प्रख्यात शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर नबी अहमद का निधन हो गया. प्रोफेसर अहमद ने कई प्रकार से एएमयू की सेवा की तथा शिक्षा विभाग के अध्यक्ष के साथ ही विकलांगता इकाई के समन्वयक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया.

एएमयू के संग्रहालय विभाग के अध्यक्ष तथा अकादमिक परिषद (एसी) के पूर्व सदस्य डॉ. मोहम्मद इरफान का भी निधन हो गया.

प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि डॉ. इरफान एक मेहनती शिक्षक थे और उन्हें अपने छात्रों के साथ ज्ञान साझा करना बहुत पसंद था. उनका निधन एएमयू के लिए एक बड़ी क्षति है और मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.

एएमयू के ब्वायज पालीटेक्निक में लैदर एण्ड फुटवियर टेक्नालोजी सेक्शन के प्रभारी सईदउज्जमा का बीते दिवस उनके ग्रह नगर मेरठ में अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया.

एएमयू कंप्यूटर साइंस विभाग में वरिष्ठ शिक्षक और ओएसडी डेवलपमेंट प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी का भी कोरोना के चलते जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/58_A_mountain_of_sorrow_broken_on_AMU_clan,_12_teachers_died_in_eight_corona_days_2.jpg

पूर्व राज्यसभा सदस्य वसीम अहमद का निधन 


एएमयू के एक और कोर्ट सदस्य, कार्यकारी परिषद के सदस्य, एएमयू के छात्र रहे और पूर्व राज्यसभा सदस्य वसीम अहमद का हॉर्ट अटैक से निधन हो गया.

एएमयू के उर्दू विभाग में प्रख्यात आलोचक और वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर मौला बख्श अंसारी का भी निधन हो गया. वो 59 साल के थे.

एएमयू के वीमेंस कॉलेज में सुन्नीथ्योलोजी के प्रोफेसर डॉ. एहसानउल्लाह फहद भी कोरोना के चलते इस दुनिया को छोड़ गए.

कोरोना के चलते जहां एएमयू के कई टीचर इस दुनिया को छोड़ गए, तो कोरोना और दूसरी बीमारियों के चलते एएमयू के कई पूर्व टीचर भी दुनिया को अलविदा कह गए, जिनमें एएमयू यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के सेवानिवृत शिक्षक प्रोफसर सईदउज्जफर का निधन हो गया.

ब्वायज पालीटेक्निक के पूर्व प्रिंसीपल प्राफेसर एस. इकबाल अली भी इस दुनिया को अलविदा कह गए. वो इस वक्त कानपुर में रह रहे थे.

एएमयू से सेवानिवृत्त फैकल्टी मेंबर, प्रोफेसर हुमायूं मुराद, जूलॉजी विभाग भी दुनिया छोड़ गए.

गणित विभाग के एक प्रसिद्ध सेवानिवृत्त संकाय सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद जुबैर अहमद खान का भी कोरोना के के चलते निधन हो गया.

अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत शिक्षक प्रोफेसर रिजवान हुसैन का भी बीते दिनों लखनऊ में निधन हो गया.

अमेरिका में रह रहे प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान, लेखक और कवि और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. आबिदुल्लाह गाजी भी हमें छोड़ गए हैं.

एएमयू कोर्ट के पूर्व सदस्य और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना मुहम्मद वली रहमानी का भी निधन हो गया.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश की समस्याओं को हल करने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मौलाना की सेवाएं न भूलने वाली हैं.