भव्य श्रीराम बारात का मुसलमानों ने किया स्वागत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
श्री राम बारात
श्री राम बारात

 

गंज डंडवारा, आगरा. श्री राम लीला महोत्सव के तहत शहर के रेलवे रोड पंचायती बाग से श्रीराम की बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गयी. श्री राम के बारात जुलूस का उद्घाटन नगर अध्यक्ष संजीव महाजन ने रिबन काटकर किया और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की आरती का पाठ किया.

उन्होंने श्री राम बरात को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिली. मुसलमानों ने इसका स्वागत किया और सद्भाव की झलक पेश की.

श्रीराम बरात में काली मण्डल के सदस्य करतब दिखा रहे थे. भक्तों ने भजन गाए और जय श्री राम का नारा लगाया. श्री राम बारात की जगह-जगह आरती हुई और हर जगह उनका स्वागत किया गया. एटा रोड पर मिठाई बांटी गई.

जुलूस का मुसलमानों ने स्वागत किया और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की.

सब्जी मंडी में मुहम्मद बानी बिहार मियां, साजिद हुसैन, फारूक हुसैन, इसरार अहमद, चांद मियां, पटियाली तिराहापर, अशरफ कुरैशी, अफाक, नफीस अहमद, आरिफ, शाहिद पॉपुलर, इरफान, तारिक हसन ने अन्य मुसलमानों के साथ राम बारात का स्वागत किया.

बारात नगर भ्रमण कर पंचायती बाग लौटी. जहां सीता-राम जी के स्वयंबर की लीला मंचित हुई.