इमामों की सैलरी बढ़ाने पर डाॅ इलियासी के साथ बैठक

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-03-2021
इमामों की सैलरी बढ़ाने परडाॅ इलियास के साथ बैठक
इमामों की सैलरी बढ़ाने परडाॅ इलियास के साथ बैठक

 

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इमामों की तनख्वाह बढ़ाने के फैसले के बाद देशभर में इस मसले पर चर्चा शुरू हो गई है. देश के साढ़े पांच लाख इमामों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन ने भी इस मसले पर मुहिम छेड़ रखा है.
 
इस क्रम में देश के कई इमामों ने मंगलवार शाम आर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डा. उमैर अहमद इलियासी से ‘इमाम हाउस’ में मुलाकात की. इस दौरान इमामों की तनख्वाह बढ़ाने की नीतियों पर चर्चा की गई.
 
चीफ इमाम उमैर इलियासी ‘आवाज द वाॅयस’ के एक इंटरव्यू में इमामों के वेतन को लेकर विस्तार से चर्चा कर चुके हैं. मसले को समझने के लिए उनका इंटरव्यू ‘आवाज द वाॅयस’ के यूट्यूब चैनल और इसके फेसबुक पर सुना जा सकता है.
 
उमैर इलियासी ने मस्जिदों के व्यवस्थापकों से इमामों की सैलरी बढ़ाने की अपील की है. उनका कहना है कि इमामों को मिलने वाली 10-20 हजार की रकम से मौजूदा समय में कोई हैसियत नहीं रखती. जबकि इमाम अपनी कौम के लोगों की सेवा में हर समय लगा रहता है.
 
डाॅ उमैर ने इमामलों की मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी साझा किया है. वह चाहते हैं कि सरकारी स्तर पर भी इमामों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए.