रमजान में रोजे रखेंगी लालू की बेटी रोहिणी, पिता की सलामती को करेंगी दुआ

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-04-2021
रमजान में रोजे रखेंगी  लालू की बेटी रोहिणी, पिता की सलामती को करेंगी दुआ
रमजान में रोजे रखेंगी लालू की बेटी रोहिणी, पिता की सलामती को करेंगी दुआ

 

सेराज अनवर /  पटना
राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने रमजान का चांद देखने से चंद घंटा पहले संकल्प लिया है कि इस रमजान वह अपने पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के लिए पूरे 30 रोजे रखेंगी.रोहिणी राबड़ी -लालू की दूसरी बेटी हैं. उसकी शादी बिहार के औरंगाबाद में हुई है और सिंगापुर में रहती हैं.
 
फरवरी-मार्च में एक महीने तक वह भारत में थीं. अपने पिता लालू प्रसाद से मिल उनकी खैर-खैरियत लेकर सिंगापुर लौट गई हैं. मालूम हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाला में रांची जेल में बंद हैं. वह बीमार चल रहे हैं. गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ऐम्स भेजा गया था. कहते हैं उसके बाद भी सेहत में खास सुधार नहीं आया है. 
 
रोहिणी ने अपने फेसबुक पेज पर एलान किया कि कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा की सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिले इसकी दुआ करूँगी!
 
साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर और अल्लाह से कामना करूँगी. साथ में  चैती नवरात्र भी है. मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा से पूरा कर सकती हूं! मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं. 
lalu putri
 
इस पोस्ट के साथ रोहिणी ने लालू प्रसाद के साथ अपने बेटे की बहुत प्यारी तस्वीरें साझा की हैं. .रोहिणी का यह पोस्ट खूब शेयर हो रहा है. राजद नेता एजाज अहमद ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अल्लाह आपके जज्बे को और मजबूती दे.
 
साथ ही  हमारे नेता लालू प्रसाद सेहतयाब होकर लोगों के बीच आकर अपनी कयादत को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं, जिससे बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल  के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बन सके.