ग्रैंड मुफ्ती शेख अबुबकर अहमद यूएई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले आलिम बने

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-10-2021
ग्रैंड मुफ्ती शेख अबुबकर अहमद
ग्रैंड मुफ्ती शेख अबुबकर अहमद

 

आवाज द वाॅयस / अबू धाबी

प्रख्यात इस्लामी विद्वान और भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबुबकर अहमद, जिन्हें ए.पी. के नाम से भी जाना जाता है. उनके मानवीय कार्यों को देखते हुए यूएई का गोल्डन वीजा दिया गया है.शेख अबुबकर अहमद, यूएई में बिना किसी अवरोध के 10सालों तक रहने का अधिकार देने वाले गोल्डन वीजा पाने वाले पहले इस्लामी विद्वान हैं.

वह शेख जायद पीस फोरम के अध्यक्ष हैं. साथ ही जामिया मरकज के चांसलर भी. केरल में राष्ट्रीय इस्लामी मदरसा चलाने के साथ अखिल भारतीय सुन्नी जमीयतुल उलमा के महासचिव भी हैं.बहुमुखी व्यक्तित्व के धनि इस शख्स का अरब के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर खासा प्रभाव है. वह विभिन्न अवसरों और गतिविधियों मंे शामिल होने के कारण अरब देशों का दौरा करते रहते हैं.

दुनिया के कई देशों में अरबी सहित विभिन्न भाषाओं में व्याख्यान भी दे चुके हैं.गोल्डन वीजा प्राप्त करने पर, शेख अबुबकर ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान, क्राउन का आभार व्यक्त किया. अबू धाबी के राजकुमार और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर हैं.

अखबार खलीज टाइम्स ने शेख अबुबकर अहमद के हवाले से कहा कि उन्होंने गोल्डन वीजा मिलने पर कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब मैं यूएई में होता हूं तो हमेशा घर जैसा महसूस करता हूं. यह लाखों भारतीयों का दूसरा घर है. मैं देश के नेतृत्व के प्रति अपार आभार व्यक्त करता हूं, जो शांति, एकता और सहिष्णुता को बढ़ावा दे रहे हैं.”