महाशिवरात्रि पर मप्र के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
महाशिवरात्रि पर मप्र के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाशिवरात्रि पर मप्र के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भाव, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, विशेष पूजा पाठ का दौर जारी है, शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है और शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. देष की प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के बाबा महाकाल की दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

भस्मारती के बाद विशेष श्रृंगार किया गया है. यहां कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए. सीमित संख्या में ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर वे श्रद्धालु ही दर्शन के लिए जा पा रहे हैं जिन्होंने पहले से बुकिंग करा रखी है. इसी तरह राजधानी के करीब स्थित भोजपुर के मंदिर में विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है.

वे पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की भोले नाथ से प्रार्थना कर रहे हैं. खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव के मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है और पूजा-पाठ का दौर चल रहा है. राज्य के अन्य हिस्सों के देवालयों मंे श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी हुई है, देवालयों की खास साज-सज्जा की गई है. धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है.