एएसआई ने ताजमहल के बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी कीं, पर्यटन उद्योग की अपील -भ्रम न फैलाएं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-05-2022
एएसआई ने ताजमहल तहखाने के बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी की
एएसआई ने ताजमहल तहखाने के बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी की

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

ताजमहल के तहखाने में बंद जिन 22कमरों को लेकर इन दिनों विवाद जारी है. उन कमरों की तस्वीरें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जारी की है. साथ ही कहा गया कि इसे लेकर भ्रम न फैलाएं.

एएसआई के अनुसार, ये तस्वीरें उस दौरान ली गई थीं जब इनकी मरम्मत की गई थी. आगरा एएसआई प्रमुख आर के पटेल के अनुसार, तस्वीरें जनवरी 2022के न्यूजलेटर के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है.

photo

 इनमें बताया गया है कि इन बंद कमरों में रेनोवेशन का काम किया गया था. इस काम में करीब 6लाख रुपये का खर्च आया था.पर्यटन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इन कमरों में क्या है, इस बारे में गलत बातें न फैलें. इसे रोकने के लिए ही इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया गया है.

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में डॉ. रजनीश कुमार की ओर से दायर ताजमहल के इन 22कमरों को खोलने की मांग वाली जनहित याचिका दायर की गई थी. बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया था.

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि आप एक समिति के माध्यम से तथ्यों की खोज की मांग कर रहे हैं. आप कौन होते हैं, यह आपका अधिकार नहीं है और न ही यह आरटीआई अधिनियम के दायरे में है.

tajmahal

हम आपकी दलील से सहमत नहीं हैं. कमरे को खोलने की मांग के लिए ऐतिहासिक शोध की जरूरत है. हम रिट याचिका पर विचार करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए याचिका खारिज की जाती है.

इससे पहले हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस मुद्दे पर रिसर्च करो, इसके लिए एमए, पीएचडी करो, कोई न करने दे तो हमारे पास आओ.

दूसरी ओर इस याचिका का समर्थन करते हुए राजस्थान से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा था की ताजमहल की जमीन उनके राजघराने से संबंध रखती है. तहखाने के कमरों में राजघराने के कुछ अंश आज भी मौजूद हैं.