मप्र में बुनकरों को मिलेगा कबीर पुरस्कार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-07-2021
मप्र में बुनकरों को मिलेगा कबीर पुरस्कार
मप्र में बुनकरों को मिलेगा कबीर पुरस्कार

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में हाथकरघा के कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत बुनकरों केा कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा.

आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में हाथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना शुरु की गई है.

इस योजना के तहत बुनकरों को पुरस्कृत किया जाएगा. कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए 29 जुलाई तक प्रविष्टियां मंगाई गई है. हर साल इस पुरस्कार से तीन लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

प्रथम पुरस्कार में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार की पचास हजार रुपए तथा तृतीय पुस्कार की राशि 25 हजार रुपए तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किए जाएंगें.