वेकफिट का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 185-195 रुपये प्रति शेयर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-12-2025
Wakefit's IPO to open on December 8, price range Rs 185-195 per share
Wakefit's IPO to open on December 8, price range Rs 185-195 per share

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
घरेलू सामान एवं फर्नीचर बनाने वाली कंपनी वेकफिट इनोवेशंस ने अपने 1,289 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 185-195 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
 
बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक पांच दिसंबर को बोली लगा पाएंगे।
 
आईपीओ 377.18 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और करीब 912 करोड़ रुपये मूल्य के 4,67,54,405 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे कुल मिलाकर इसका आकार 1,289 करोड़ रुपये बैठता है।
 
कंपनी के शेयर 15 दिसंबर को बाजार में सूचीबद्ध होंगे।