ट्विटर ने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया वापस, फेक अकाउंट में उछाल

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 12-11-2022
ट्विटर ने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया वापस
ट्विटर ने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया वापस

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

ट्विटर की चिड़िया का दुनिया को हैरान करने का सिलसिला जारी है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को एक बार फिर एक बड़ा फैसला किया, जो फिर चर्चा में है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किए गए 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को निलंबित कर दिया है. कंपनी के एक सूत्र की मानें तो इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के बाद से फेक अकाउंट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी, इसे देखते हुए ही कंपनी ने इस प्रोग्राम को कैंसल करने का फैसला किया है. यहां ये बता दें कि मौजूदा ग्राहकों के पास अभी भी यह सुविधा बनी रहेगी.
 
क्यों बदलना पड़ा फैसला
रिपोर्ट की मानें तो, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू होते ही फेक अकाउंट की बाढ़ आने लगी थी. यहां तक भी कंपनी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन पिछले दो दिनों में फेक अकाउंट से ऐसे-ऐसे ट्वीट किए गए, जिसने कंपनी को इसे बंद करने को मजबूर कर दिया. एक शख्स ने निन्टेंडो इंक नाम के प्रोफाइल पर ब्लू टिक लिया और असली कंपनी बताते हुए सुपर मारियो की एक फोटो पोस्ट की, इसमें मिडिल फिंगर दिखाई गई थी. वहीं, एक शख्स ने दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली एंड कंपनी के रूप में वेरिफाई कराने के बाद ट्वीट किया कि इंसुलिन अब फ्री है. यही नहीं, एक शख्स ने तो Tesla Inc. का फेक अकाउंट बनाकर इस कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का मज़ाक उड़ाया.
 
कंपनी लगातार सुर्खियों में
बता दें कि दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क ने इसी पिछले दिनों ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद से उनकी ओर से लिए गए फैसले पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने कमान संभालते ही सबसे पहले ब्लू टिक को 8 डॉलर पर सब्सक्रिप्शन बेस वाला बनाने की घोषणा की. इसके बाद कंपनी ने छंटनी शुरू की. इसके बाद कंपनी ने हाई-प्रोफाइल खातों के लिए "ऑफिशियल" बैज को शुरू किया. वहीं अब फेक अकाउंट के मामले बढ़े तो 8 डॉलर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को ही कैंसल कर दिया.