स्पाइसजेट सुरक्षित सेवा देने में नाकाम, डीजीसीए से कारण बताओ नोटिस

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-07-2022
स्पाइसजेट सुरक्षित सेवा देने में नाकाम, डीजीसीए से कारण बताओ नोटिस
स्पाइसजेट सुरक्षित सेवा देने में नाकाम, डीजीसीए से कारण बताओ नोटिस

 

चेन्नई.

नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने एक अप्रैल से हुई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में विमानन कंपनी स्पाइज जेट को सुरक्षित विमान सेवा मुहैया कराने में नाकाम करार देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

स्पाइस जेट को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है. कारण बताओ नोटिस को ट्वीट करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा व्यवस्था में हुई छोटी सी भूल की भी जांच होगी और उसे ठीक किया जाएगा.

डीजीसीए ने अपने नोटिस में ऐसे कई उदाहरणों का जिक्र किया है, जब स्पाइस जेट का विमान खराब सुरक्षा मानकों के कारण गंतव्य तक उड़ान भरने के बजाय वापस लौट गया या असुरक्षित रूप से गंतव्य स्थल पर लैंड हुआ.

डीजीसीए ने कहा कि खराब आंतरिक सुरक्षा और अपर्याप्त रखरखाव के कारण ऐसा हुआ. डीजीसीए ने कहा कि सिंबर 2021 के वित्तीय विश्लेषण के मुताबिक विमानन कंपनी के वेंडर कैश एंड कै री सिस्टम से काम कर रहे हैं क्योंकि स्पाइस जेट उन्हें नियमित रूप से भुगतान नही कर रहा है जिससे कलपुर्जो की भारी किल्लत हो गई है.