शिवराज सिंह चैहान बोले- इंदौर जल्द ही देश का आईटी हब बनेगा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
शिवराज सिंह चैहान बोले- इंदौर जल्द ही देश का आईटी हब बनेगा
शिवराज सिंह चैहान बोले- इंदौर जल्द ही देश का आईटी हब बनेगा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार का दावा है कि इंदौर जल्द ही देश का आईटी हब बन जाएगा.चैहान ने कहा, ‘‘अगले 10 सालों में इंदौर बेंगलुरू और हैदराबाद से आगे निकल जाएगा. इंदौर देश का आईटी हब बन जाएगा. 
 
उन्होंने कहा, हाल ही में करीब 100 नई स्टार्टअप कंपनियां खोली गई हैं. हम यहां स्टार्टअप इकोसिस्टम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे.‘‘  इंदौर में एक कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा, ‘‘इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क का निर्माण बहुत जल्द होने जा रहा है. इंदौर नायकों का शहर है, भिखारियों का नहीं और इसलिए हम इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाएंगे.‘‘
 
उन्होंने कहा,‘‘मेरे साथ संकल्प लें कि आप अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे, अपने व्यवसाय, रोजगार, शिक्षा और अन्य कार्यों के साथ एक नया अच्छा काम करेंगे, जो इंदौर और मध्य प्रदेश को आगे ले जाएगा. अगर हम अलग से एक कार्य करेंगे, तो इंदौर बन जाएगा दुनिया में अद्भुत शहर. ‘‘
 
चैहान ने प्रदेश में आंगनबाड़ियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आंगनवाड़ी चलाना केवल सरकार का ही काम नहीं है. इसलिए हमने तय किया कि सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगी, लेकिन समाज को भी सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.‘‘ 
 
आज मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपके सहयोग से इंदौर को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाया जाएगा.‘‘भारतीय पार्श्व गायिका एवं संगीत निर्देशक दिवंगत लता मंगेशकर के इंदौर में जन्म का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 24 करोड़ की लागत से राजेंद्र नगर में 1500 सीट का सभागार बनाया जा रहा है. इस सभागार का नाम ‘स्वर‘ रखा जाएगा. कोकिला ‘स्वर्गीय लता मंगेशकर जी.‘‘
 
चैहान मंगलवार को इंदौर में इंदौर गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.