सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, बैंकिंग शेयरों में तेजी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-08-2021
सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, बैंकिंग शेयरों में तेजी
सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, बैंकिंग शेयरों में तेजी

 

मुंबई. प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा तेजी के साथ पॉजिटिव कारोबार किया. बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई.

सुबह करीब 10.05 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 54,402.85 से 223.85 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,626.70 पर कारोबार कर रहा था. यह 54,461.31 पर खुला और अब तक 54,683.45 के इंट्रा-डे हाई और 54,450.34 के निचले स्तर को छू चुका है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 53.15 अंक या 0.33 प्रतिशत अधिक 16,311.40 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स पर अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी थे, जबकि नुकसान उठाने वाले पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज ऑटो थे.