साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स में उछाल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-01-2022
 सेंसेक्स में उछाल
सेंसेक्स में उछाल

 

नई दिल्ली. नए साल 2022 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 30 अंकों वाला संवेदनशील सूचकांक (सेंसेक्स) और 50 अंकों वाले निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की.

सुबह 9.30 बजे, सेंसेक्स 58,589 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 58,253 अंक के पिछले बंद से 0.6 प्रतिशत ऊपर था. यह 58,310 अंक पर खुला. इसी तरह निफ्टी 17,464 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 17,354 अंक से 0.6 प्रतिशत ऊपर था.

यह 17,244 अंक पर खुला. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शेयरों में, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, और सीमेंस शुरूआती कारोबार के दौरान शीर्ष पर हैं. टाटा मोटर्स दिसंबर, 2021 में मजबूत यात्री वाहनों की बिक्री के दम पर तेजी से आगे बढ़ा.

तो वहीं इंटरग्लोब एविएशन, अदानी ट्रांसमिशन, बजाज होल्डिंग्स, सिप्ला और यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयर शीर्ष पर रहे.