सऊदी अरब ने श्रमिकों के धूप में काम करने पर लगाया प्रतिबंध

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-06-2021
श्रमिकों के लिए बड़ा फैसला
श्रमिकों के लिए बड़ा फैसला

 

रियाद. सऊदी अरब में कामगारों के धूप में काम करने पर पाबंदी है. यह प्रतिबंध 15 जून से 15 सितंबर, 2021 तक चलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले के बाद दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में सार्वजनिक और निजी परियोजनाओं पर काम बंद रहेगा. सऊदी अधिकारियों के अनुसार, धूप में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में निर्णय लिया गया था.

इस निर्णय का उल्लंघन करने पर कंपनियों को दंडित किया जाएगा.