सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा जेट वैक्यूम क्लीनर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2022
सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा जेट वैक्यूम क्लीनर
सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा जेट वैक्यूम क्लीनर

 

नयी दिल्ली. सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना नया कॉर्डलेस जेट स्टीक वैक्यूम क्लीनर उतारा. इसकी कीमत 36,900 रुपये से लेकर 52,990 रुपये के बीच है. कंपनी ने इसके तीन मॉडल जेट 70, जेट 75 और जेट 90 लॉन्च किये हैं.

ये मॉडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदे जा सकते हैं. सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ फीचर वाला यह वैक्यूम क्लीनर उपभोक्ताओं को बिल्कुल नया अहसास देगा.

उन्होंने बताया कि इसकी सक्शन कैपेबिलिटी यानी धूल, मिट्टी या गंदगी खींचने की क्षमता बहुत ही अधिक है लेकिन फिर भी इसकी बॉडी बहुत हल्की है, जिसके कारण यूजर इसके फीचर का अच्छे से इस्तेमाल कर पायेंगे.

सभी मॉडल में जेट साइक्लोन सिस्टम है. इनमें 27 छिद्रों वाले (एयर इनलेट) नौ साइक्लोन हैं, जो बिल्कुल सूक्ष्म धूलकणों को भी खींच लेते हैं. ये वैक्यूम क्लीनर मल्टी लेयर फिल्टरेशन सिस्टम के साथ स्वच्छ हवा छोड़ते हैं. इसका फिल्टरेशन सिस्टम करीब शत फीसदी सूक्ष्म धूलकणों को चुटकियों में खींच लेता है.