रूस-यूक्रेन युद्धः शेयर बाजार में लगी आग, निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-02-2022
रूस-यूक्रेन युद्धः शेयर बाजार में लगी आग, निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
रूस-यूक्रेन युद्धः शेयर बाजार में लगी आग, निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
रूस के यूक्रेन पर हमले से दुनिया भर के बाजारों में कोहराम मच गया है. दोनों देशों के बीच जंग ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार को झकझोर कर रख दिया. लगातार सातवें दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज की गिरावट में ही शेयर बाजारों में निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
 
गुरुवार के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 242.28 लाख करोड़ रुपये रहा. एक दिन पहले यह आंकड़ा 255.68 लाख करोड़ रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को महज एक दिन की ट्रेडिंग में 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
 
फरवरी में निवेशकों को 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई का बाजार पूंजीकरण 2 फरवरी को 2,70,64,905.75 करोड़ रुपये था, जो अब 2,42,31,379.20 करोड़ रुपये है. इसी तरह फरवरी में निवेशकों को 28.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
 
23 मार्च 2020 के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली. कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 2702.15 अंक या 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 54,529.91 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 815.30 अंक या 4.78 प्रतिशत गिरकर 16247.95 पर बंद हुआ.
 
गुरुवार के कारोबार में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 5 फीसदी टूटा है.