रूस ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर लगाया प्रतिबंध

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-02-2022
रूस ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर लगाया प्रतिबंध
रूस ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर लगाया प्रतिबंध

 

नयी दिल्ली. रूस के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रोकर्स को आदेश दिया है कि वह रूस के शेयर बाजार में विदेशी संस्थानों तथा व्यक्तियों के निवेश को बेचने के सभी आदेश निलंबित कर दे. रूस के केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि मॉस्को एक्सचेंज को खोला जाए या नहीं.


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के केंद्रीय बैंक ने ऐसे समय में यह फरमान सुनाया है, जब रूबल 30 प्रतिशत की गिरावट झेल रहा है.

 

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से निवेशक भारी मात्रा में शेयरों को बेचकर अपना पैसा निकाल रहे हैं. रूस ने इसी के कारण अपने शेयर बाजार में कारोबार बंद कर दिया था.

 

रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के परिप्रेक्ष्य में रूस के केंद्रीय बैंक ने निवेशकों को शांत रहने की सलाह दी थी. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि उसके पास जरूरी संसाधन हैं, जिनसे वह वित्तीय स्थिरता को बरकरार रख सकता है.

 

शनिवार को अमेरिका,ब्रिटेन और कनाडा ने रूस के केंद्रीय बैंक की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की थी. केंद्रीय बैंक के पास 630 अरब डॉलर का भंडार है. इस प्रतिबंध के कारण केंद्रीय बैंक अपनी विदेशी संपत्ति को नही बेच सकता है.