पेट्रोल, डीजल के दाम 1 सप्ताह से स्थिर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पेट्रोल, डीजल के दाम 1 सप्ताह से स्थिर
पेट्रोल, डीजल के दाम 1 सप्ताह से स्थिर

 

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक सप्ताह से स्थिरता बनी हुई है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर से तेजी लौटी है. डॉलर में आई कमजोरी से कच्चा तेल सस्ता होने के कारण मंगलवार को तेल के दाम में तेजी लौटी है.

बीते दो सत्रों की गिरावट पर लिवाली बढ़ने से भी तेल के दाम में रिकवरी आई है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है, जबकि बीते सत्र में 61 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम स्थिरता के साथ क्रमश: 90.56 रुपये, 90.77 रुपये, 96.98 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 80.87 रुपये, 83.75 रुपये, 87.96 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं.

बीते मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 22 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. वहीं, डीजल के दाम में भी दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर कम हो गए थे.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के र्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के मई अनुबंध में बीते सत्र से 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 59.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.