एंटीगा में लापता हुआ मेहुल चोकसी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 25-05-2021
एंटीगा में लापता हुआ मेहुल चोकसी
एंटीगा में लापता हुआ मेहुल चोकसी

 

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी कथित तौर पर एंटीगा और बारबुडा से लापता हो गया है.

स्थानीय मीडिया एंटीगान्यूजरूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एंटीगा और बारबुडा के रॉयल पुलिस बल के आयुक्त एटली रॉडने ने कहा कि उनका विभाग वर्तमान में भारतीय व्यवसायी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जिसके इस समय लापता होने की अफवाह है.

13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है. चोकसी ने निवेश कार्यक्रम द्वारा कैरेबियाई द्वीप देश एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता ली है.