जम्मू-कश्मीर लिखेगा सफलता की कहानी, यूएई की कंपनियां करेंगी भारी निवेश: वाणिज्य मंत्री गोयल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
जम्मू-कश्मीर लिखेगासफलता की कहानी, यूएई की कंपनियांकरेंगी भारी निवेश: वाणिज्य मंत्री गोयल
जम्मू-कश्मीर लिखेगासफलता की कहानी, यूएई की कंपनियांकरेंगी भारी निवेश: वाणिज्य मंत्री गोयल

 

 आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

शीर्ष अरब सीईओ के कश्मीरदौरे से उत्साहित केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि संयुक्तअरब अमीरात (यूएई) की कुछ कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में गहरीदिलचस्पी दिखाई है.   

द इकोनॉमिक टाइम्स के साथएक साक्षात्कार में, गोयल ने कहा किकंपनियां पर्यटन और रसद क्षेत्रों में निवेश करना चाहती हैं,उन्होंने कहा,“मैंने कई यूएई-आधारित कंपनियों के साथ अद्भुतबातचीत की.

मैं अबू धाबी वैश्विक बाजार (एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र) में कईनिवेशकों से मिला. इससे भारत-यूएई साझेदारी को पंख लगेगा . यह एक ऐसी साझेदारी हैजहां दोनों देश, उनके व्यवसायी औरलोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. ”  

 गोयल ने कहा किजम्मू-कश्मीर जल्द सफलता की कहानी लिखेगा. इस पर ध्यान देना चाहिए. “उन्होंने कहा,यूएई के निवेशक जम्मू-कश्मीर में निवेश करने केइच्छुक हैं. राज्य में पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अपार संभावनाएं हैं.

जम्मू-कश्मीर के कई उत्पादों के निर्यात की भी संभावना है. इससे लॉजिस्टिक्स मेंनिवेश आएगा. राज्य में जल्द ही बिजली और पानी के क्षेत्रों में निवेश होगा.‘   पिछले हफ्ते संयुक्त अरबअमीरात और हांगकांग के शीर्ष सीईओ कश्मीर में निवेश के अवसर तलाशने पहुंचे थे.

अपनी यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडलस्थानीय व्यापारियों और सरकारी अधिकारियों से मिलकर निवेश के माहौल का प्रत्यक्षविवरण प्राप्त करेगा. दौरे का समन्वय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिवरंजन ठाकुर कर रहे थे. जम्मू और कश्मीर को ‘सबसेखूबसूरत निवेश गंतव्य‘ बनाने का वादा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है.