भारतीय शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-06-2022
भारतीय शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरा
भारतीय शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरा

 

नयी दिल्ली. ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र में हुई जोरदार लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 437 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी में 55,818 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंक यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी में 16,628 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई में आईटी और टेक समूहों में भी जबरदस्त लिवाली रही. सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में और शेष 10 लाल निशान में रहीं. रिलांयस के शेयरों के दाम सर्वाधिक 3.51 प्रतिशत उछल गये. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज के उपाध्यक्ष चंदन तपारिया ने मौजूदा परिदृश्य में निवेशकों को रिलायंस, बजाज फाइनेंस, वोल्टास और एचएएल में निवेश करने की सलाह दी है.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जीएसटी संग्रह और पीएमआई का आंकड़ा बाजार के लिहाज से सकारात्मक रहा है. निवेशक छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक तरजीह दे रहे हैं और उनके बदौलत ही बाजार हरे निशान में लौटा है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव रहा है.