भारतीय जीएसटी संग्रह तोड़े सभी रिकार्ड

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
भारतीय जीएसटी संग्रह तोड़े सभी रिकार्ड
भारतीय जीएसटी संग्रह तोड़े सभी रिकार्ड

 

नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. गत में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा. वित्त मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार जीएसटी संग्रह ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया है जबकि एक लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार जीएसटी संग्रह का यह लगातार दसवां महीना है.


इससे पहले मार्च में जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो उस वक्त रिकॉर्ड स्तर पर रहा था. अप्रैल में जीएसटी संग्रह ने लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड बनाया है.

 

मंत्रालय ने कहा कि मार्च की तुलना में अप्रैल में जीएसटी संग्रह में 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी के 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के 41,793 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के 81,939 करोड़ रुपये शामिल हैं. आईजीएसटी में आयात शुल्क के रूप में संग्रहित 36,705 करोड़ रुपये और उपकर के 10,649 करोड़ रुपये शामिल हैं. सरकार को आयात से 857 करोड़ रुपये प्राप्त हुये.