2021-22 में भारत की जीडीपी 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
2021-22 में भारत की जीडीपी 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
2021-22 में भारत की जीडीपी 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

 

नई दिल्ली. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2020-21 में दर्ज 7.3 प्रतिशत के संकुचन के मुकाबले, 2021-22 में 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (2011-12) में वर्ष 2020-21 के सकल घरेलू उत्पाद के अनंतिम अनुमान 135.13 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 147.54 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

2021-22 के दौरान नॉमिनल जीडीपी में वृद्धि 17.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 2021-22 में मूल कीमतों पर नाममात्र जीवीए 210.37 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में 179.15 लाख करोड़ रुपये, 17.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

वर्ष 2021-22 में मौजूदा कीमतों पर नाममात्र जीडीपी 232.15 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद का अनंतिम अनुमान 197.46 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 मई, 2021 को जारी किया गया था.