28 फरवरी से सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-02-2022
28 फरवरी से सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका
28 फरवरी से सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
अगर आप सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर पहचाने जाने वाले सोने में निवेश करने का मौका तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार आपको 28 फरवरी 2022 से सस्ता सोना खरीदने का मौका देने जा रही है. 
 
दरअसल सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 10वीं किस्त फरवरी 2022 के आखिरी दिन जारी करेगी. प्रारंभिक मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है.
 
अगर आप भी इसमें निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 10वीं सीरीज के लिए सोमवार 28 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की 10वीं किश्त के लिए 4 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
इश्यू प्राइस में किसे मिलेगी छूट ?

रिजर्व बैंक ने कहा कि ओपन एसजीबी स्कीम के लिए पांच दिनों तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी. उन्हें डिजिटल पेमेंट करना होगा. दूसरे शब्दों में, ऑनलाइन आवेदकों को एसजीबी योजना की 10वीं श्रृंखला के तहत 5,059 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य मिलेगा.
 
कहां खरीदारी करें ?

आरबीआई भारत सरकार की ओर से एसजीबी की 10वीं किस्त जारी करेगा. बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बेचे जाएंगे. बता दें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.
 
कौन कितना निवेश कर सकता है ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष के भीतर अधिकतम 4 किलो गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी में अधिकतम निवेश) खरीद सकता है. वहीं, न्यूनतम निवेश एक ग्राम की आवश्यकता होती है. ट्रस्ट या इसी तरह के संस्थान एक वित्तीय वर्ष में 20 किलो तक के बांड खरीद सकते हैं.