एलन मस्क को झेलनी पड़ी वेरिफिकेशन के लिए फीस वसूलने पर यूजर्स की नाराजगी

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 03-11-2022
एलन मस्क को झेलनी पड़ी वेरिफिकेशन के लिए फीस वसूलने पर यूजर्स की नाराजगी
एलन मस्क को झेलनी पड़ी वेरिफिकेशन के लिए फीस वसूलने पर यूजर्स की नाराजगी

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 
 
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने जब से ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए हर महीने 8 डॉलर (लगभग 660 रुपये) शुल्क लेने का ऐलान किया है, तब से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वे इस ब्लू टिक छोड़ देंगे.
 
जैसा कि आप जानते हैं एलन मस्क हर परिस्थिति पर मजाक करने के आदी हैं, इस बार भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कुछ मजेदार मीम्स शेयर करते हुए खुद को डिफेंड किया है.
 
 
इसी मीम में एलन मस्क ने एक और संदेश देने की कोशिश की है कि जिस कॉफी के लिए लोग 8 डॉलर दे रहे हैं, वह केवल 30 मिनट चलने वाली है, जबकि ब्लू टिक 30 दिनों तक चलेगा. ट्विटर पर 10 लाख से अधिक लोगों ने इस मीम के लिए गुलाबी दिल पर टैप किया है.
 
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने लिखा, “आपको वह मिलेगा, जिसके लिए आप भुगतान करेंगे”. मस्क ने इसे Twitterati के लिए “स्पॉइलर अलर्ट” का लेबल लगाया है. उन्होंने आगे कहा, “दाएं और बाएं दोनों तरफ से एक साथ हमला होना एक अच्छा संकेत है.” टेस्ला के सीईओ ने कहा, “ट्विटर इंटरनेट पर इस समय सबसे दिलचस्प जगह है. इसलिए आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं.”
 
गौरतलब है कि जैसे ही एलन मस्क ने एक नए ट्विटर वर्जन के लिए अपने प्लान की घोषणा की, लोगों ने उनके फैसले पर निराशा व्यक्त की. मस्क की ट्विटर यूजर्स को एक वेरिफाइड अकाउंट पाने के लिए शुल्क लगाने की बात कही है. पहले उन्होंने 20 डॉलर की बात कही, लेकिन बाद में वे 8 डॉलर प्रति माह पर आ गए. ट्विटर यूजर अब भी निराश हैं, लेकिन ताजा मीम्स देखकर लगता नहीं कि इससे एलन मस्क की सेहत पर कोई असर पड़ा है.
 
बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि सभी कंपनियां शिकायत करती रहें, लेकिन ब्लू टिक के लिए अब 8 डॉलर प्रति माह चुकाने ही होंगे. इसी दिन उन्होंने एक और फनी वीडियो शेयर किया था. मस्क ने कहा कि बेइज्जती और तकरार के लिए पैसा वसूलने का आइडिया पूरी तहर Monty Python से चुराया गया है.