काला धागा और धार्मिक अंगूठी नहीं पहन सकेंगे केबिन क्रू, जानें एयर इंडिया की नई गाइडलाइंस

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
काला धागा और धार्मिक अंगूठी नहीं पहन सकेंगे केबिन क्रू, जानें एयर इंडिया की नई गाइडलाइंस
काला धागा और धार्मिक अंगूठी नहीं पहन सकेंगे केबिन क्रू, जानें एयर इंडिया की नई गाइडलाइंस

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपनी पुरुष और महिला चालक दल की टीमों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों में कलाई, गर्दन और पैर पर काला और धार्मिक धागा पहनने पर प्रतिबंध शामिल है.
 
एयरलाइन ने चालक दल से कहा कि उनके बाल भूरे नहीं होने चाहिए. उसे नियमित रूप से प्राकृतिक रंग में रंगा जाना चाहिए. इसके अलावा धार्मिक अंगूठियां, नाक के नाखून और रंगीन पत्थरों और मोतियों वाले गले के आभूषण की भी अनुमति नहीं है.
 
गाइडलाइंस के मुताबिक क्रू के पुरुष सदस्य चाहें तो अपना सिर मुंडवा सकते हैं, हालांकि सिर रोजाना मुंडवाना होगा. नए दिशानिर्देशों पर टिप्पणी के लिए एयर इंडिया को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला.